Friday, February 20, 2009

सोनिया की टीम में भारी फेरबदल

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आज अपनी टीम में भारी फेरबदल करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को पार्टी का नया महासचिव नियुक्त किया।पार्टी की यहां जारी विज्ञप्ति में श्रीमती गांधी ने कुल नौ महासचिव नियुक्त किए हैं । इसमें आजाद ही केवल नए चेहरे हैं बाकी आठ को उनके पद पर बरकरार रखा गया है । बी नारायण सामी को महासचिव के पद से मुक्त कर दिया गया है लेकिन उन्हें छत्तीसगढ़, अरणांचल प्रदेश, नगालैंड और त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया है ।इसके अलावा श्रीमती गांधी ने विभिन्न राज्यों के प्रभारी और सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का भी गठन किया है ।आजाद को कर्नाटक, तमिलनाडु, उड़ीसा और पुडुचेरी का प्रभार सौंपा गया है । आजाद के अलावा बी के हरिप्रसाद, दिग्विजय सिंह, जर्नादन द्विवेदी, श्रीमती मोहसिना किदवई, मुकुल वासनिक, पृथ्वीराज चौहान और राहुल गांधी को महासचिव बनाए रखा गया है ।महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को राज्य में चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।राहुल गांधी को युवा कांग्रेस और एनएसयूआई का प्रभार दिया गया है जबकि बी के हरिप्रसाद को मध्यप्रदेश, गुजरात, गोवा, दमन एंव दीव, दादर और नगर हवेली का प्रभार सौंपा गया है। दिग्विजय सिंह को उत्तर प्रदेश के प्रभार के साथ ही प्रचार का कामकाज सौंपा गया है।द्विवेदी को संगठन और इसके चुनाव (प्रशिक्षण) कार्यक्रम तथा समन्वय का कार्यभार सौंपा गया है जबकि श्रीमती किदवई को पंजाब, हिमाचल प्रदेश, केरल, चंडीगढ़, लक्षद्वीप तथा महिला कांग्रेस का कामकाज सौंपा गया है । मुकुल वासनिक को दिल्ली, राजस्थान और सेवा दल का काम सौंपा गया है । पृथ्वीराज चौहान को हरियाणा तथा जम्मू कश्मीर का प्रभारी बनाया गया है।श्रीमती गांधी ने इसके अलावा वी नारायणसामी को छत्तीसगढ, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड और त्रिपुरा का प्रभारी बनाया है । ए के एंटनी को महाराष्ट्र का प्रभार सौंपा गया है जबकि इकबाल सिंह को बिहार की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।के केशवराव झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पार्टी के मामले देखेंगें जबकि लुइजिनो फलेरो को पूर्वोत्तर राज्य मणिपु। मेघायल, मिजोरम और सिक्किम का प्रभार दिया गया है ।वीरप्पा मोइली को आंध्रप्रदेश, असम और मीडिया विभाग का काम देखेंगे । आस्कर फर्नांडीज का कांग्रेस कार्यसमिति की बैठकों, सीईसी और सीडब्ल्यूसी का जिम्मा सौंपा गया है । आर के धवन उत्तराखंड का प्रभार संभालेंगे जबकि सत्यव्रत चतुर्वेदी को विभिन्न विभागों और प्रकोष्टों की जिम्मेदारी दी गई है ।

No comments: