Friday, February 13, 2009

वैलेंटाइन डे का मामला राज्यसभा में भी उठा

मुहब्बत का इजहार करने के लिए .वेलेंटाइन डे. के आयोजन को लेकर श्रीराम सेना की धमकियों और चेतावनी का मामला आज राज्यसभा में उठा1 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी .माकपा. की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने आज राज्यसभा में विशेष उल्लेख के तहत यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से कल वैलेंटाइन डे पर प्रेमियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने तथा ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की1 श्रीमती करात ने कहा कि श्रीराम सेना ने धमकी दी है कि वह .वैलेंटाइन डे. पर प्यार का इजहार करने वाले प्रेमी युगलों की शादी करवा देंगे या फिर उनके बीच राखी बंधवा देंगे1 उन्होंने कहा कि मेंगलूर में उनकी पार्टी के एक विधायक की बेटी का अपहरण इस बात के लिए हो चुका है कि वह मुस्लिम युवक के साथ थी1 कल एक और लडकी को इस बात के लिए अपमानित किया गया कि वह एक मुस्लिम युवक के साथ क्यों थी और इस अपमान के कारण उसने आत्महत्या कर ली और उस युवक को बलात्कार के आरोप में पुलिस ने फंसा भी दिया1 उससे पहले मेंगलूर में पब में शराब पीने वाली लडकियों को खींचकर पीटा गया1 माकपा नेता ने कहा कि हिन्दुत्ववादी..तालिबानी ताकतें समाज में इस तरह के संकीर्ण नजरिए को बढावा दे रही है और सरकार का उसके साथ गठबंधन है1 उन्होंने कहा कि गैर.कानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून के तहत इन संगठनों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और .वैलेंटाइन डे. पर पर्याप्त सुरक्षा होनी चाहिए

No comments: