Monday, February 23, 2009

"मुम्बई हमलों की संयुक्त जांच नहीं"

भारत ने सोमवार को कहा कि मुम्बई में हुए आतंककारी हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान को जो भी जरूरी जानकारी होगी वह उसे मुहैय्या कराएगा लेकिन उसने इस हमले की दोनों देशों द्वारा संयुक्त जांच की संभावना को खारिज कर दिया है। विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हमें पाकिस्तान से जो भी सूचना मिलेगी हम उसका जवाब देंगे। मुखर्जी भारत स्थित पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक की विदेश सचिव शिव शंकर मेनन से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। मलिक व मेनन की मुलाकात में मुम्बई हमलों पर पाकिस्तान के जवाब पर मुख्य तौर पर चर्चा हुई। मुखर्जी ने कहा कि भारत इस मामले में जहां भी जरूरी होगा सहयोग करेगा लेकिन पाकिस्तान द्वारा जांच में भारत से सहयोग मांगे जाने का कोई भी आग्रह आधिकारिक चैनल से ही होना चाहिए।

No comments: