Tuesday, February 24, 2009

राहुल तलाशेंगे लोकसभा उम्मीदवार

मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को दरकिनार कर इंदौर व आसपास की सात लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के संबंध में खुद रायशुमारी करेंगे। सशक्त उम्मीदवारों के संबंध में जानकारी हासिल करने वे 17 मार्च को इंदौर आ रहे हैं। कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ तो इसी दिन वे एक बडी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।विधानसभा चुनाव के कडवे अनुभव के बाद प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन का बीडा राहुल गांधी ने उठा लिया है। इसके तहत वे अगले महीने प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। प्रदेश कांग्र्रेस में बढती गुटबाजी के कारण विधानसभा चुनाव में मिली पराजय के बाद राहुल गांधी ने एक निजी एजेंसी से पार्टी की स्थिति और लोकसभा के सक्षम प्रत्याशियों के लिए एक सर्वे करवाया है, जिसके आधार पर नेताओं को मैदान में उतारने की तैयारी की जाएगी। यात्रा के दौरान प्रदेश युवक कांग्र्रेस के संभावित पदाधिकारियों से बातचीत के साथ ही राहुल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।उनकी यात्रा का उद्देश्य इंदौर और मालवा क्षेत्र की सात लोकसभा सीटों के लिए जीतने वाले उम्मीदवार का चयन करना है। जनसभा के बाद इन सभी क्षेत्रों के नेता और कार्यकर्ताओं से चर्चा का दौर शुरू होगा। नेताओं का मत जानने के बाद राहुल विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ चर्चा कर पार्टी की स्थिति का आकलन करेंगे। राहुल के विश्वासपात्र लोगों द्वारा इस दौरे की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

No comments: