Friday, February 6, 2009

आम जनता जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी :मीणा

केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी रखने में आम जनता को अपनी भागीदारी निभानी होगी, तभी सही मायने में ग्रामीण विकास योजनाओं का पूरा लाभ ग्रामीणों को मिल सकेगा।यह विचार सलूम्बर विधायक रघुवीरसिंह मीणा ने पंचायत समिति सलूम्बर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत अमलोदा में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय,उदयपुर द्वारा आयोजित ग्रामीण विकास कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के अवसर पर व्यक्त किए।मीणा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने ग्रामीण जनता को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने एवं रोजगार देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम चलाया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत जननी सुरक्षा योजना चलाई जा रही है, जिससे ग्रामीण महिलाएं आर्थिक रूप से प्रोत्साहित होगी ही साथ ही उन्हें उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद उदयपुर के प्रतिपक्ष के नेता कचरूलाल चौधरी ने जन प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपनी जन सभाओं में सरकार की योजनाओं के बारे में भी आम जनता को जानकारी दें।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सलूम्बर के विकास अधिकारी फतहसिंह डांगर ने कहा कि सरकार ने वृद्घावस्था पेंशन योजना जैसी अनेक योजनाएं चला रखी है लेकिन जानकारी के अभाव में वे पूरा लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वरलाल मीणा ने क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय द्वारा ग्रामीण विकास योजना के विशेश प्रचार अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।इस अवसर पर जादूगर टनाटन ने ग्रामीण विकास योजनाओं पर आधारित विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। विजेताओं को क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच कचरूलाल मीणा, सहायक सचिव सुरेश पण्ड्या तथा इंüटालीखे.डा के सरपंच सोमेश्वर मीणा सहित अनेक ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा पंचायत समिति सदस्यों सहित ग्रामीण जनता ने हिस्सा लिया।

No comments: