Wednesday, February 25, 2009

राष्ट्रीय मुद्दों को प्रमुखता : सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों को प्रमुखता देने की अपील की है। उन्होंने नेताओं से कहा कि वे जनता को समझाएं कि कांग्रेस ही इस समय एक ऎसी राष्ट्रीय पार्टी है जो क्षेत्रीय एवं स्थानीय भावनाओं के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है। देश को विकास के रास्ते पर लाने में कोई कोर कसर नहीं छोडेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने यही संदेश देने की कोशिश की है कि कांग्रेस ही आम आदमी की पार्टी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं को एक बार फिर से एकजुट रहने और अनुशासन की नसीहत भी दी। सोनिया बुधवार को पार्टी संसदीय दल की बैठक को संबोघित कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान में हमें इस बात पर जोर देना है कि यह चुनाव एक राष्ट्रीय सरकार चुनने के लिए है जिसकी राष्ट्रीय सोच हो। ऎसी सरकार जो सभी की भावनाओं का ध्यान रख सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही वास्तव में एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है जिसकी देशभर में सक्रिय तौर पर मौजूदगी है। उन्होंने कहा कि हम इस विचारधारा को ही आधार बनाकर लोगों के बीच जाएंगे।सोनिया गांधी ने कहा कि इन चुनावों में हमें राष्ट्रीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाना है लेकिन राज्य स्तर तथा स्थानीय स्तर के मुख्य मुद्दों की भी अवहेलना नहीं करनी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की उपलब्घियों तथा हर नागरिक की समृद्धि, सुरक्षा और गरिमा बढाने के आधार पर जनता से नया जनादेश मांगने को कहा। सरकार की उपलब्घियों का प्रचार देश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक करने पर भी उन्होंने जोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी समाज को बांटने तथा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाडने वाली ताकतों के खिलाफ संघर्ष जारी रखने के लिए भी वोट मांगेगी। उन्होंने पार्टी नेताओं से कांग्रेस के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के दुष्प्राचर का जोरशोर से जवाब देने को कहा।भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वह अब तक पिछले लोकसभा चुनाव की अपनी हार को भुला नहीं पाई है और इसी के कारण वह संसद में अवांछित और अभूतपूर्व रूप से बाधा डालती रही। सोनिया ने पार्टी नेताओं को एक बार फिर एकजुट तथा अनुशासन में रहने की नसीहत देते हुए कहा कि चुनाव में एक बार उम्मीदवार घोषित हो जाने के बाद सभी उनके लिए मिलकर काम करें। उन्होंने दोहराया कि इस बात का ध्यान रखें कि पार्टी सबसे पहले है।

No comments: