Friday, February 6, 2009

सिस्टम ऐसा बनाया जाएगा जिससे भ्रष्टाचार की गुंजाईश न हो : गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ ही राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर इस तरह का सिस्टम बनाया जायेगा जिसमें भ्रष्टाचार की कोई गुजांइश नहीं हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इस योजना का सम्बन्धित परिवारों को समय पर पूरी मजदूरी का भुगतान हो।गहलोत शुक्रवार को मध्यान्ह हरिशचन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान के पटेल भवन में इन्दिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा रोजगार व सूचना के अधिकार (एम.के.एस.एस.) के सहयोग से आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने नरेगा योजना का पूरा लाभ उठाने पर बल देते हुए कहा कि इस योजना के तहत राज्य में सर्वाधिक धनराशि व्यय की जा रही है और राज्य सरकार चाहेगी कि इसका पूरा लाभ संबंधित परिवारों को मिले। उन्होंने कहा कि करीब 45 हजार गांवों में लागू इस योजना का सामाजिक अंकेक्षण करना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि इस योजना के लिए भ्रष्टाचार मुक्त सिस्टम बनाया जाये।उन्होंने कहा कि रोजगार के अधिकार का कानून बन चुका है और यह कानून जब तक गरीबी इस मुल्क से नहीं जायेगी, तब तक चलता रहेगा। उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त पद्घति पर बल देते हुए कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में इस तरह का सिस्टम बन जाये कि जिससे किसी की भी भ्रष्टाचार करने की हिम्मत नहीं हो।

No comments: