Wednesday, February 18, 2009

मनमोहन ही होंगे पीएम''

सत्तारूढ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के घटक दलों में अगले प्रधानमंत्री को लेकर लग रही अटकलों के बीच कांग्रेस ने आज साफ संकेत दिया कि अगले चुनाव में जीत के साथ डा.मनमोहन सिंह फिर से देश का नेतृत्व करेंगे ।कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने आज यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि डा. सिंह संप्रग के प्रधानमंत्री हैं तथा वह अगले चुनाव में संप्रग का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि संप्रग अगले चुनाव में फिर से विजयी होगा तथा जिस जनरल के नेतृत्व में सेना युद्ध जीतती है उसका आगे नेतृत्व जारी रखना इसकी स्वाभाविक परिणति है ।केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए उछालने की ओर ध्यान दिलाये जाने पर तिवारी ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता स्पष्ट कर चुके हैं कि डा. सिंह ही संप्रग के प्रधानमंत्री है । उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पहले ही संकेत दे चुकी है कि डा. सिंह ही अगले प्रधानमंत्री होंगे । पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने भी पिछले दिनों यही बात कही है ।कांग्रेस प्रवक्ता ने डा. सिंह को ``नाइट वाचमैन'' बताने की भाजपा महासचिव अरूण जेटली की टिप्पणी को सिरे से खारिज कर दिया । उन्होंने कहा कि जेटली दिल्ली जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं इसलिए उन्हें क्रिकेट की शब्दावली इस्तेमाल करने की आदत है।कांग्रेस प्रवक्ता ने तीसरे मोर्चे को एक मिथक बताते हुए कहा कि अगले चुनाव में संप्रग की जीत पक्की है । विभिन्न क्षेत्रीय दलों को जोड़कर तीसरा मोर्चा बनाने के प्रयासों में लगी वामदलों पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें देश को बताना चाहिए कि वे धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ हैं या सांप्रदायिक दलों के।

No comments: