Sunday, February 22, 2009

उपभोक्ताओं से कराए हस्ताक्षर

भारतीय जनता युवा मोर्चा की नगर इकाई ने घरेलू गैस की किल्लत को लेकर रविवार को परशुराम चौक पर शिविर लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान उपभोक्ताओं से उनकी समस्याओं को लेकर आवदेन भी लिए गए। इन्हें 24 फरवरी को जिला प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा। युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष नीतेश बादर ने बताया कि गैस उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए शुरू की गई। इस पहल में बडी संख्या में लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे से शुरू शिविर में उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसियों पर कार्यरत कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर भी टिप्पणी की है। बादर ने बताया कि इन दिनों शहर के उपभोक्ताओं के घरेलू गैस सिलेडर की किल्लत से जूझना पड रहा है। 21 दिनों में उपलब्ध होने वाला सिलेंडर इन दिनों 40 दिनों में भी नहीं मिल पा रहा है। गैस कार्ड के नामांतरण को लेकर भी उपभोक्ताओं के सामने परेशानी आ रही है। उन्होंने बताया कि भाजयुमो की नगर इकाई ने रविवार को गैस उपभोक्ताओं की इन्हीं समस्या के निराकरण के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया।

No comments: