Tuesday, February 17, 2009

आडवाणी पाक की मदद कर रहे''

कांग्रेस मुंबई आतंकी हमले में स्थानीय लोगों का हाथ होने की बात उठाने के लिये भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी की कड़ी आलोचना करते हुये कहा कि वह ``तुच्छ राजनीतिक लाभ'' के लिये आतंकवाद के विरूद्ध एकजुटता को खंडित करने में लगे हुये हैं।कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने आज यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि आडवाणी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी पार्टी मुंबई आतंकी हमले के बारे में जिस तरह की बातें कर रहे हैं वह बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है। उन्होंने भाजपा तथा उसके नेताओं पर पाकिस्तान की मदद करने का आरोप लगाया तथा कहा कि वह मुंबई आतंकवाद के विरूद्ध देश में बनी एकजुटता को खंडित करने में लगे हैं ।उन्होंने कहा कि आडवाणी, मोदी तथा उनकी पार्टी के नेता मुंबई की घटना को लेकर संदेह और प्रश्न उठाते रहते हैं लेकिन उन्होंने आज तक इस बारे में कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओðं के पास ऐसा कोई प्रमाण है जो पेशेवर जांच एजेंसियां नहीं खोज पायी हैं तो उन्हें इन प्रमाणों को सामने लाना चाहिये।सिंघवी ने इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग के लिये भी आडवाणी की खिंचाई की। उन्होंने मुंबई घटना के तार हमारे पड़ौसी देश तथा अन्य कई देशों से जुड़े हैं ऐसे में इसकी न्यायिक जांच कराना कैसे संभव है। उन्होंने कहा कि यदि भारत और बंगलादेश के बीच कोई मामला बनता है तो क्या उसकी न्यायिक जांच कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि आडवाणी बतायें कि देश के साठ वर्ष के इतिहास में दूसरे देशों से संबद्ध कितने मामलों की न्यायिक जांच हुई है।उन्होंने कहा कि आडवाणी तथा भाजपा के अन्य नेताओं का मुंबई मामले में प्रश्न उठाने के पीछे एक ही मकसद समाज को विभाजित करना है।

No comments: