Friday, February 20, 2009

भाजपा युवा व ऊर्जावान चेहरों को तो सामने ला ही रही है

लोकसभा चुनाव की चाकचौबंद तैयारी में जुटी भाजपा उम्मीदवार तय करने में बेहद सतर्क है। पार्टी युवा व ऊर्जावान चेहरों को तो सामने ला ही रही है, लेकिन बुजुर्ग व महत्वपूर्ण नेताओं को पूरी तरह साध रही है, जिससे कहीं कोई नाराजगी न पनपे। पार्टी ने मौजूदा लोकसभा के लगभग 25 फीसदी सांसदों की जगह नए चेहरे लाने का मन बनाया है। इनमें कुछ की घोषणा भी हो चुकी है। केंद्रीय चुनाव समिति की 26 फरवरी को होने वाली अगली बैठक में लगभग 90 उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने की संभावना है। इसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, झारखंड के उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा। मध्य प्रदेश में 18 सीटों पर एक नाम व बाकी पर दो नाम विचार के लिए रखे गए हैं। छत्तीसगढ़ में सात सीटों पर एक नाम रखा गया है। केंद्रीय चुनाव समिति के सामने आने पर इन दोनों राज्यों की अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए जाएंगे। राजस्थान से भी मौजूदा सांसदों की सूची सबसे पहले जारी की जाएगी। मध्य प्रदेश में सुषमा स्वराज की भोपाल से दावेदारी के बाद नाराज कैलाश जोशी को मना लिया गया है। वह भोपाल से ही चुनाव लड़ेंगे। सुषमा स्वराज प्रदेश की हाई प्रोफाइल रही सीट विदिशा से उम्मीदवार होंगी। यहां से पहले अटल बिहारी वाजपेयी व उनके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सांसद रह चुके हैं। हालांकि सुषमा स्वराज के यहां आने से शिवराज की पत्नी साधना सिंह का संसद आने का रास्ता बंद हो गया है। उमा भारती के साथ भाजपा से बाहर गए प्रहलाद पटेल भी जल्द ही भाजपा में आ रहे हैं। यदि वह चुनाव लड़ते हैं तो बालाघाट या छिंदवाड़ा से मैदान में उतर सकते हैं। इसी बीच भाजपा ने अपने सभी सहयोगियों के सामने साफ कर दिया है कि उनके साथ तालमेल में सीटों की संख्या पूर्ववत रहेगी। रणनीति व सुविधा के मुताबिक कुछ सीटों की अदला-बदली भर हो सकती है। भाजपा के सहयोगी, शिवसेना व जनता दल ने कुछ सीटें ज्यादा लेने के लिए दबाव बना रखा है। महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं ने अहमदाबाद जाकर अपने राज्य के बारे में प्रदेश के चुनाव प्रभारी नरेंद्र मोदी के साथ सीटों के बारे में चर्चा की है। अब भाजपा व शिवसेना के नेता आपस में चर्चा करेंगे। सूत्रों के अनुसार मुबंई की एक सीट भाजपा ने शिवसेना सांसद मोहन रावले के लिए छोड़ दी है। पहले इस सीट से पार्टी प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन को लड़ाने पर विचार कर रही थी।

No comments: