Monday, February 9, 2009

गहलोत का मेवाड़-वागड़ दो दिवसीय दौरा कल से

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 व 11 फर. को मेवाड़-वागड़ के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंच रहे है। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी भी होंगे । हालांकि गहलोत का अभी मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।विभिन्न सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत 10 फर. को टोंक हेलीकॉप्टर द्वारा हमरीगढ़ हवाई पट्टी पर उतर भीलवाड़ा जाएंगे जहां उनका ट्रांसपोर्ट नगर में राजेश पायलट की मूर्ति के अनावरण का कार्यक्रम है।जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा से वे नाथद्वारा पहुंचेंगे तथा अपरान्ह लगभग 4 बजे वे श्रीनाथ जी के उत्थापन की झांकी के दर्शन कर श्रीनाथ जी इंस्टीट्यूट में एमबीए भवन का लोकार्पण करेंगे तथा यही पर वे एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे।गहलोत सायं नाथद्वारा से उदयपुर-लौटेंगे तथा रात्रि विश्राम यही करेंगे।अगले दिन 11 फर. बुधवार को वे यहां से चित्तौड़ पहुंचेंगे तथा वहां सांवलिया चिकित्सालय में नवनिर्मित ऑपरेशन थियेटर का लोकार्पण करेंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं से भी रूबरू होंगे। चित्तौड़ से वे सीधे वागड़ में मानगढ़ धाम पहुंच वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

No comments: