Friday, February 6, 2009

शेखावत चाहते है कि वसुंधरा को जेल भेजा जाए : अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत चाहते थे कि कथित अवैध भूमि सौदे से जुड़े मामले में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जेल भेजा जाए।उन्होंने ``आउटलुक'' पत्रिका को दिए गए साक्षात्कार में कहा, शेखावत जी ने मुझसे वसुंधरा राजे को जेल भेजने को कहा। मैंने उनसे कहा कि वह मेरा नहीं बल्कि न्यायपालिका का काम है। पत्रिका की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गहलोत ने कहा कि वह पंजाब या तमिलनाडु में जो कुछ भी हुआ उसे दोहराना नहीं चाहते। गहलोत से राजे सरकार के काल में कथित तौर पर हुए अवैध भूमि सौदे के बारे में पूछा गया था। गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने की मंशा थी। संयोग की बात है कि इनमें से ज्यादातर आरोप उनके अपने ही वरिष्ठ नेता ने लगाए हैं।गहलोत ने कहा कि सरकार भूमि सौदे में भूमि अधिग्रहण अधिनियम की धारा 90 (बी) का दुरूपयोग किए जाने सिंचाई बिजली और जल परियोजनाओं के लिए टेंडर नहीं आमंत्रित करने अपने ही मंत्रियों और अधिकारियों की फोन टैपिंग और फर्जी मुठभेड़ मामलों की जांच कराएगी। गहलोत ने कहा कि जल्द ही एक उच्चस्तरीय समिति भूमि सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू करेगी। यह पूछे जाने पर कि यह समिति सिर्फ भूमि सौदे की ही जांच क्यों करेगी तो उन्होंने कहा, मामलों में अदालतों में जनहित याचिकाएं हैं।

No comments: