Tuesday, February 17, 2009

अमर सिंह और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बीच वाक् युद्ध

समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बीच वाक् युद्ध आज उस समय तेज हो गया जब सपा नेता ने कहा कि अगर दोनों दलों में बातचीत टूटी तो दिग्विजय सिंह सरीखे नेता इसके लिए जिम्मेदार होंगे।दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव से जब अमर सिंह के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कह दिया वह सपा नेता के मुंह नहीं लगना चाहते। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि दो दलों के बीच सीटों के समझौते मीडिया के जरिये नहीं हुआ करते।दिग्विजय सिंह ने कल सपा पर चोट करते हुए कहा था कि कांग्रेस गठबंधन तो चाहती है लेकिन इसके लिए वह कटोरा लेकर नहीं जाएगी। इस बयान पर पलटवार करते हुए अमर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि अगर कांग्रेस के साथ उनकी बातचीत टूटी तो इसके लिए दिग्विजय सिंह जैसे नेता जिम्मेदार होंगे।अमर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता यह भूल रहे हैं कि सपा ने कैसी मुसीबत के समय में उन्हें समर्थन दिया था। जब वाम दलों ने सरकार का दामन छोड़ दिया था तो सपा ही थी जिसने मौजूदा सरकार को बचाया। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के नेता गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं जो उचित नहीं

No comments: