Friday, February 6, 2009

नाथद्वारा विधानसभा चुनाव रिकार्ड में हेराफेरी!

नाथद्वारा क्षेत्र के विधायक कल्याण सिंह चौहान ने नाथद्वारा विधानसभा चुनाव 2008 से संबंधित चुनाव रिकार्ड में हेराफेरी व छेड़छाड़ की शिकायत को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त (िदल्ली) को पत्र प्रेषित किया। चौहान ने पत्र में बताया कि गत दिनों राजसमंद जिला निर्वाचन कार्यालयमें नाथद्वारा विधानसभा चुनाव से संबंधित रिकार्ड में हेराफेरी व छेड़छाड़ करने के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय में सीलबंद रिकार्ड व कार्यालय में देर रात्रि को तोड़फोड़ की गई। चौहान ने संदेह व्यक्त किया कि उक्त रिकार्ड में फेरबदल करने के उद्देश्य से ही ऐसा किया गया है। चौहान ने मुख्य चुनाव आयुक्त से उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने, दोषियों को सजा दिलाने तथा वर्तमान में नियुक्त स्टाफ को तुरन्त प्रभाव से हटाने की मांग की।इस बीच विधायक चौहान ने जयपुर से दूरभाष पर ` को बताया कि गत दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर औंकारसिंह ने कांग्रेस पार्टी से जुड़े व्यक्तियों के साथ रात्रि को जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रवेश कर चुनाव से संबंधित रिकार्ड में हेराफेरी की जिसकी उन्हें (चौहान) सूचना मिली है। चौहान ने बताया कि शुक्रवार को वो तीन दिवसीय भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिये नागपुर जा रहे हैं, जहां से आने के बाद जरूरत पड़ने पर अगला कदम उठाएंगे।उधर जिला कलक्टर औंकारसिंह से ने चौहान द्वारा लगाये गये आरोप के बारे में जानकारी चाही तो कलक्टर नेकहा कि चौहान द्वारा लगाये जा रहे आरोप बेबुनियाद है, आरोप में कोई सत्यता नहीं है। कलक्टर ने बताया कि संबंधित दस्तावेज की प्रति कोई भी मांगता है तो उसे नियमानुसार देने का प्रावधान है।बहरहाल चौहान द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे शिकायती पत्र को लेकर नगर में राजनीतिक चर्चा का बाजार गर्माया हुआ है जिसके चलते भाजपाई कह रहे हैं कि जब धुंआ उठा है तो आग कहीं न कहीं लगी है। ग्यात रहे कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के कल्याण सिंह चौहान ने कांग्रेस के डा. सी.पी. जोशी को मात्र एक वोट से मात देकर जीत का सेहरा अपने सिर पर बांधा था। मतगणना के दौरान गणना से वंचित रहे 10 टेण्डर वोटों की गणना करवाने की मांग को लेकर डा. सी. पी. जोशी ने गत माह हाईकोर्ट में याचिका दायर की जिसका परिणाम आना बाकी है।

No comments: