Tuesday, February 24, 2009

नहीं लडूंगी लोकसभा चुनाव: जमुना

मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल कांग्रेस की सबसे वरिष्ठ विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष जमुना देवी ने लोकसभा चुनाव लडने से इनकार कर दिया है। पार्टी का एक धडा उन्हें बेहतर उम्मीदवार मानते हुए धार से टिकट देने की वकालत कर रहा है। पिछले दिनों दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा भी हुई, लेकिन जमुना देवी ने यह कह कर मना कर दिया कि लडाने के लिए उनके पास उमंग सिंघार हैं।उमंग उनके भतीजे हैं और हाल के विधानसभा चुनाव में वह धार जिले के गंधवानी विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से जीते हैं। उमंग अब दिल्ली की राजनीति में सक्रिय होना चाहते हैं। जमुना देवी ने भी अपने भतीजे को टिकट दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। धार लोकसभा सीट को उमंग के लिए सुरक्षित सीट बताया जा रहा है। आलाकमान ने मध्यप्रदेश में जीतने वाले उम्मीदवार की तलाश का जिम्मा पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल को दे रखा है। वे छानबीन समिति की बैठक बुलाकर 3-3 नामों के पैनल तैयार करेंगे। इसके बाद अंतिम फैसला केन्द्रीय चुनाव समिति को करना है। समिति की बैठक 27 फरवरी के बाद कभी भी बुलाई जा सकती है। जमुना के इनकार से ज्यादा झटका उनको लगा है, जो उनका नाम आगे बढवाकर नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर निगाहें जमाए हुए थे। आलाकमान के निर्देश थे कि प्रदेश चुनाव समिति तीन-तीन नामों के पैनल तैयार कर छानबीन समिति को दे, लेकिन दावेदारों के बीच जिस तरह घमासान मचा, उससे ये मुमकिन नहीं हो पाया। स्थिति यह है कि कुछ सीटें छोड कर बाकी पर 5 से लेकर 6 तक नाम शामिल कर लिए गए हैं। ऎसे में छानबीन समिति को जीतने वाले दावेदार के नाम पर विचार करने में मशक्कत करनी पडेगी।

No comments: