Saturday, February 21, 2009

लालू-पासवान के बीच सीटों पर सहमति

एक मुलाकात और उसके बाद लालू की कही गई बात। राजनीतिक हलकों में शनिवार को इसका लब्बोलुआब यही निकाला गया कि बिहार में राजद व लोजपा के बीच सीटों के तालमेल पर सहमति बन गई है।शुक्रवार रात राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अचानक लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के घर पहुंचे। वैसे तो मौका पारिवारिक समारोह का था, लेकिन बातें राजनीति की भी हुई। क्या बातें हुई, यह सामने नहीं आया। लालू ने शनिवार को यह जरूर कहा, हमारा साझा मकसद चुनाव जीतना है तो फिर हम एक-दो सीटों के लिए आपस में क्यों लड़ें। बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं। पासवान 16 और कांग्रेस 10 सीटें चाहती है। लालू ने वामपंथी दलों को संप्रग का स्वाभाविक और स्थायी सहयोगी बताया।शुक्रवार की मुलाकात से पहले सीटों के बंटवारे पर लालू और पासवान की कोई बात नहीं हुई थी। हालांकि पासवान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके राजनीतिक सचिव अहमद पटेल से इस मुद्दे पर कई दौर की बातचीत की थी।

No comments: