Friday, February 6, 2009

आरक्षण के नाम पर कांग्रेस गुमराह कर रही है देश को : कटारा

आरक्षण के नाम पर झूठे वायदे दे कर जनता को गुमराह कर विधान सभा चुनाव चुनाव में जीत पाने वाली कांग्रेस फिर से वर्ग वाद को बढावा देकर आरक्षण का मुद्वा लोक सभा चुनाव तक लंबित रखने की चाल चल रही है लेकिन जनता इस झूठ में फंसने वाली नही है ।विधान सभा चुनाव हारने के बाद पहली बार कटारा प्रेस से मुखातिब हुए और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में समानता मंच व ओबीसी मंच के साथ एसटी छात्र बीएड आरक्षण में आरक्षण को लेकर सडकों पर है। आये दिन चक्का जाम कर प्रदर्शन कर रहे है लेकिन क्षेत्रिय विधायक एवं मंत्री जयपुर व दिल्ली के चक्कर काट कर समय व्यतित कर जनता को भ्रम में रखकर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने का इंतजार कर रहे है । कटारा ने कहा कि समानता मंच ,ओबीसी मंच की मांगों पर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने सहानुभूतीपुर्वक मंथन करते हुए जोधपुर में हुई केबिनेट के बैठक में निर्णय ले लिये थे जो आचार संहिता के चलते लागू नही हो पाये । कांग्रेस द्वारा समानता मंच व ओबीसी मंच के हित में निर्णय लेना है तो पुरानी फाइलों को उठा कर आदेश जारी क्यो नहीं कर रहे है । कटारा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में आये दिन एसटी छात्र जाम लगा कर आन्दोलन कर रहे है लेकिन उन्हे कोरे आश्वासन ही मिल रहे है । कटारा ने कहा की स्वर्णो को 14 प्रतिशत आरक्षण देने का बिल राज्यपाल द्वारा अटकाया गया है लेकिन कांग्रेस सरकार चुप्पी साधे हुए है । उन्होने सागवाड़ा विधायक सुरेन्द्र बामणिया पर भी जन समस्या के प्रति संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में बढती चोरिया,नगर पािलका पर भूमाफियों का दबदबा आकाल से त्रस्त गरीब आदि जनहित के मसलों की सुध न लेकर मंत्री पद पाने जयपुर व दिल्ली में ही लगे हुए है।लेकिन जनता की सेवा के लिये मंत्री पद होना आवश्यक नहीं है फिर भी मंत्री बनने के इन्तजार में लगे है । कटारा ने कहा की सरकार कांग्रेस के झुठे आश्वासनों एवं जनहित के समस्याओं को उठानें के लिये वे गांव गांव जायेगें और कांग्रेस के झुठे आश्वासनों के सच्चाई बताएगें । उन्होने भाजपा कार्यकताओं से भी आव्हान किया की वे पार्टी के हार से मायुस होकर न बैठे व कांग्रेस के भ्रामक प्रचार से सचेत करने का अभियान चलाए व लोक सभा चुनाव में जुट जाये । उन्होने भाजपा कार्यकता व पदाधिकारीयों से आरोप पत्यारोप नही करने की अपिल की तथा पाटी हित में कांग्रेस के थोथे वायदों को जनता के सामने बेनकाब करने का आव्हान किया ।

No comments: