Wednesday, February 18, 2009

अमरीकी वीजा रोक अबुद्धिमत्तपूर्ण ः मोंटेक

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने अमरीकी सरकार द्वारा वहां की कंपनियों को एच वन बी वीजाधारी भारतीयों को नौकरी पर रखने से हतोत्साहित करने को अबुद्धिमत्तापूर्ण कदम बताया है।अहलूवालिया ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि अमरीकी सरकार का यह कदम संरक्षणवाद को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने कहा कि संकट में फंसी अमरीकी कंपनियां सस्ता श्रम हासिल करने से वंचित हो जायेंगी।उल्लेखनीय है कि अमरीकी सरकार ने संकटग्रस्त कंपनियों को उबारने के लिए 787 अरब डालर का जो पैकेज घोषित किया है उसमें कंपनियों से एच वन बी वीजाधारकों की सेवाएं नहीं लेने की शर्त रखी गयी है।

No comments: