Tuesday, February 17, 2009

राजस्थान की वार्षिक योजना आज दिल्ली में लगेगी मुहर

राजस्थान की अगले वित्तीय वर्ष 2009-10 के लिए वार्षिक योजना का आकार लगभग 18 हजार करोड़ रूपये होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेंक सिंह अहलूवालिया के बीच कल दिल्ली में होने वाली बैठक में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।राज्य की वार्षिक योजना के बारे में कल शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री और योजना आयोग के उपाध्यक्ष के बीच आयोजित बैठक में योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा । राज्य के मुख्य सचिव डी सी सामंत, वित्त एवं आयोजना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज नयी दिल्ली में योजना आयोग के अधिकारियों से वार्षिक योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की।सरकारी सूत्रों के अनुसार यद्यपि राज्य सरकार ने अगले वित्त वर्ष के लिए लगभग 17 हजार एक सौ करोड़ रूपये की योजना का मसौदा तैयार किया है । लेकिन राज्य की विशेष परिस्थितियों, योजना के बेहतर क्रियान्वयन तथा आर्थिक मंदी को देखते हुए राज्य सरकार को उम्मीद है कि योजना आयोग की उदारपूर्ण सहायता से योजना का आकार 18 हजार करोड़ रूपये तक बढ़ जाएगा।यह उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2008-09 के लिए योजना आयोग ने 14025 करोड़ रूपये योजना मंजूरी की थी लेकिन पिछली सरकार ने 15248 करोड़ की योजना घोषित की थी।

No comments: