Tuesday, February 3, 2009

जेटली और नायडू चुनाव लडे तो सुषमा भी उतरेगी मैदान में

सुषमा स्वराज ने लाल कृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह के सामने शर्त रखी है कि वे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है मगर अरूण जेटली और वैकेंया नायडू दोनों को भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया जाए।नायडू और अरूण जेटली दोनों इस आधार पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे क्योंकि उनका कहना था कि वे चुनाव के प्रबंधों में बहुत ज्यादा व्यस्त रहेंगे और असल में वे अपने आपको किंग मेकर की भूमिका में रखना चाहते थे। अरूण जेटली और वैकेंया ने कभी लोकसभा चुनाव नहीं लड़े हैं। अरूण जेटली तो फिर भी भाजपा के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं लेकिन वैकेंया नायडू पार्टी का अध्यक्ष रहने के बावजूद पार्टी के जोकरों में ही गिने जाते हैं।भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर पार्टी महासचिव अरूण जेटली और पूर्व अध्यक्ष वेंकैया नायडू के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक जेटली और वेंकैया लोकसभा चुनाव से बचना चाहते थे। इसके लिए इनके द्वारा यह तर्क दिया जा रहा था कि चुनाव प्रबंधन के लिए वरिष्ठ नेता चुनाव नहीं लड़ेंगे। परोक्ष रूप से इसमें सुषमा का नाम भी काफी समय से जोड़ा जा रहा था। ऐसे में मीडिया के जरिए यह संकेत जा रहा था कि सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू और अरूण जेटली चुनाव प्रबंधन का काम देखेंगे। यानी चुनाव नहीं लड़ेंगे।इस बीच सुषमा को यह पता चला कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता उनका नाम चुनाव नहीं लड़ने वालों में उछालकर उन्हें बैक डोर से राजनीति करने वालों की श्रेणी में बताने की कोशिश में लगे हैं। सूत्रों का कहना है कि सुषमा ने लालकृष्ण आडवाणी और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सारी स्थिति से अवगत कराया।इसके बाद लालकृष्ण आडवाणी ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा। सिर्फ नेतृत्व से अनुमति पाकर सुषमा ने सोमवार को लिखित बयान में कहा है कि वह चुनाव लड़ने को तैयार है। अपने बयान के जरिए सुषमा ने यह कहने की कोशिश की है कि शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा है और वह इसके लिए तैयार हैं। माना जा रहा है कि पार्टी सुषमा को भोपाल से उम्मीदवार बना सकती है।

No comments: