Sunday, February 15, 2009

कसब के खिलाफ मुकदमा तो भारत में ही चलना चाहिए : आडवाणी

बीजेपी के पीएम कैंडिडेट लालकृष्ण आडवाणी ने मुंबई अटैक के सिलसिले में पाकिस्तान की जांच पर एक
बार फिर सवालिया निशान लगाया है। उन्होंने कहा है कि जब तक इस मामले में पाक की खुफिया एजंसी आईएसआई की भूमिका को जांच के दायरे में नहीं लाया जाता, तब तक उसके दावे पर भरोसा नहीं किया जा सकता। पार्टी के पीएम पद के कैंडिडेट लालकृष्ण आडवाणी ने गोरखपुर में एक रैली में आतंकवाद से निपटने को अपनी पहली प्रायॉरिटी बताया। उन्होंने मुंबई हमलों के सिलसिले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किए जाने के पाक सरकार के दावे की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाया। उन्होंने सवाल किया कि पाकिस्तान ने जो जांच की, उसमें क्या आईएसआई की भूमिका की भी जांच की गई। जब तक आईएसआई की भूमिका की जांच नहीं होती, तब तक पाक के किसी दावे पर भरोसा नहीं किया जा सकता। बीजेपी नेता ने यहां स्थानीय महाराणा प्रताप इंटर कॉलिज के मैदान में आयोजित रैली में 'जय श्रीराम' के नारे के बीच कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण का मुद्दा अब भी पार्टी राजनीतिक अजंडा में शामिल है। जय श्रीराम तब होगा, जब अयोध्या में राम मंदिर बन जाएगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन ने बीजेपी को देश की सबसे बड़ी पार्टी बनाया। पाकिस्तान की इस मांग पर कि मुंबई अटैक में पकडे़ गए अजमल कसब के खिलाफ पाकिस्तान में मुकदमा चलाएंगे, आडवाणी ने कहा कि मुकदमा तो भारत में ही चलना चाहिए।

No comments: