Saturday, February 14, 2009

गरीबों को भूले मोदी : राहुल

गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस की युवा ब्रिगेड खड़ी करने में जुटे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने हीरा कारीगरों की बदहाली के मुद्दे पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया।उन्होंने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार ने नैनो प्रोजेक्ट के लिए तो करोड़ों की मदद दी, मगर मंदी के मारे हीरा कारीगरों को वह भूल गई। अपने तीन दिवसीय तूफानी दौरे में राहुल ने आदिवासियों की परपरागत पोशाक पहन कर नृत्य भी किया और तीरंदाजी भी आजमाई।विज्ञापन पर भड़के राहुल : राहुल गांधी का शनिवार को बेरोजगार हुए हीरा कारीगरों से मिलने का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम से पहले शहर में प्रसारित एक विज्ञापन में राहुल पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा गया था, दिल्ली से आने वालों को झूठी संवेदनाएं नहीं दिखानी चाहिए। हीरा कारीगरों से मुलाकात के बाद राहुल ने इस विज्ञापन पर राज्य सरकार को जम कर कोसा। उन्होंने कहा कि विज्ञापन जारी करना अलग बात है और गरीबों के लिए कुछ करना और। मंदी के चलते बेकार हुए हीरा कारीगरों के लिए गुजरात सरकार ने कुछ नहीं किया। नैनो मुद्दे पर राहुल ने कहा कि उद्योगों के लिए पलक पांवड़े बिछाने वालों को गरीबों की फिक्र नहीं है। सरकार को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी गुजरात में बहुत कुछ हो सकता है। युवाओं को मिले उचित स्थान : राज्य में युवा कांग्रेस के लिए जमीन तैयार करने पहुंचे राहुल ने तीन दिनों में सौराष्ट्र, मध्य व दक्षिण गुजरात के कई जिलों का दौरा किया। राहुल ने कहा कि वह नए तरीके से संगठन को खड़ा करना चाहते है। उन्होंने कहा, मैं खुद 35 साल से ऊपर का हूं, अत: युवा कांग्रेस का सदस्य नहीं हो सकता। मगर मैं मानता हूं कि राजनीति में युवाओं को स्थान दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि साल भर कार्यकर्ता पार्टी के लिए मेहनत करते है और चुनाव के वक्त उन पर ऊपर से नेता थोप दिया जाता है, पार्टी में अब ऐसा नहीं चलेगा। मनमोहन ही मेरे प्रधानमंत्री : सूरत में पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा कि अगले लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार डा. मनमोहन सिंह ही होंगे। अगले प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी को पेश किए जाने के सवाल के जवाब में राहुल ने कहा, मैं कई बार कह चुका हूं कि कांग्रेस व यूपीए की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ही हैं। इस पद के लिए मेरे पसंदीदा उम्मीदवार भी मनमोहन ही हैं।आदिवासियों संग थिरके राहुल : इससे पहले शुक्रवार शाम को राहुल दाहोद में आदिवासियों की तीरंदाजी स्पर्धा में शामिल हुए। वहां उन्होंने आदिवासियों की परंपरागत पोशाक पहनी और उनके साथ जम कर नृत्य किया।

No comments: