Sunday, February 22, 2009

कांग्र्रेस के सवाल हास्यास्पद: भाजपा

भोपाल मुख्यमंत्री की न्याय यात्रा (कोयला सत्याग्र्रह) को लेकर कांग्र्रेस के पांच सवालों को भाजपा ने हास्यास्पद करार देते हुए कहा है कि कांग्र्रेस जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। कांग्र्रेस की ओर से प्रदेश प्रवक्ता अरविंद मालवीय ने शनिवार को कहा था कि यूपीए की बजाय एनडीए ने सौतेला व्यवहार किया था और मौजूदा कोयला संकट राज्य सरकार व विद्युत मंडल की नाकामी का परिणाम है। भाजपा के प्रदेश मंत्री व कोयला सत्याग्र्रह के प्रभारी रामेश्वर शर्मा ने इसके जवाब में कहा है कि कोयले की 17.1 मिलियन टन की जो आवश्यकता है, उस पर केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण ने मोहर लगाई है। इसके मुताबिक बिजलीघरों में 15 दिन का स्टॉक तो रहना ही चाहिए, जबकि मौजूदा स्थिति में डेढ से दो दिन का स्टॉक ही इनमें रह पाता है।भाजपा ने यह भी कहा है कि कांग्र्रेस में नैतिकता हो तो वह किसी उर्जा विशेषज्ञ से स्थिति की समीक्षा करवा ले और प्रदेश को वस्तुस्थिति से अवगत करवाए।

No comments: