Sunday, February 15, 2009

राजनीति में रहने की उम्र भी तय की जानी चाहिए : बाबा रामदेव

योग गुरू बाबा रामदेव ने राजनीति में आयु सीमा निर्धारित करने की वकालत कर लम्बे समय से चल रही इस बहस को हवा दे दी है। उनका मानना है कि इस बदलाव के बगैर भारतीय राजनीति में परिवर्तन नहीं लाया जा सकता। इसलिए नौकरी की तर्ज पर राजनीति में रहने की उम्र भी तय की जानी चाहिए। दिल्ली में एक समारोह में शामिल होने आए बाबा रामदेव ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भारत में सबसे बडी जरूरत जागरूकता की है। लोग जागेंगे तभी सबेरा होगा और यह काम राजनेताओं को करना चाहिए, लेकिन देश में ऎसा हो नहीं रहा। उन्होंने कहा कि भारत में जिस दिन राजनीति में रहने की आयु सीमा और सौ फीसदी मतदान की व्यवस्था बन जाएगी, उस दिन इस देश की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति से अच्छे लोगों का दूर जाना ठीक नहीं है। इससे राजनीति में बढा भ्रष्टाचार और अपराध कम नहीं होगा। हमें अच्छे लोगों को लाना होगा और यह तभी संभव है, जब देश का हर नागरिक मतदान में हिस्सेदारी निभाए।

No comments: