Sunday, February 15, 2009

प्रधानमंत्री ने दी अंतरिम बजट को मंज़ूरी

लोकसभा में सोमवार को पेश किए जाने वाले अंतरिम आम बजट को प्रधानमंत्री मनमेहन सिंह ने आज मंज़ूरी दे दी। विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी इसे सदन में रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने अंतरिम बजट से संबंधित दस्तावेज़ों का अवलोकन करने के बाद उस पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर कर दिए। उनकी मंजूरी के बाद परंपरानुसार बजट को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पास भेज दिया गया है।प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अंतरिम बजट को मंजूरी दिए जाने के साथ ही बजट भाषण को भी अपनी अनुमति प्रदान की। इस समय देश में कोई वित्त मंत्री नहीं होने के कारण इस मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ही सदन में यह भाषण पढ़ेंगे। इससे पहले मुखर्जी ने आज प्रधानमंत्री से भेंट करके बजट संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।

No comments: