Monday, February 9, 2009

'कांग्रेस भविष्य की उम्मीद''

भविष्य के लिए कांग्रेस को लोगों की उम्मीद के रूप में पेश करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि उनकी सरकार ने करोड़ों लोगों की भलाई, आर्थिक मंदी के बावजूद समग्र विकास और आतंकवाद के खिलाफ उद्देश्यपूर्ण प्रतिक्रिया की दिशा में काम किया है।कोरोनरी बाईपास सर्जरी से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे मनमोहन सिंह ने देशभर के ब्लाक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित अपने संदेश में कहा, हमारी नेता सोनिया गांधी ने पिछले पांच वर्षों के दौरान युवा विकासोन्मुखी और समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में उद्देश्यपूर्ण तरीके से काम किया है।उन्होंने कहा, हम देश के लोगों को पूरे विश्वास और दृढ़ता से बताना चाहते हैं कि कांग्रेस उनके भविष्य की उम्मीद है। प्रधानमंत्री ने कहा, हम अपने गणतंत्र के मूल्यों, विकास की गति और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हितों को बनाए रखने में सफल रहे हैं। हमने आतंकवादी हमलों के खिलाफ उद्देश्यपूर्ण प्रतिक्रिया दी है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री का संदेश प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वान ने पढ़ा।

No comments: