Saturday, February 28, 2009

मप्र सरकार का दिल्ली मार्च कल

मप्र राज्य को कोयला आपूर्ति में केन्द्र की कथित भेदभावपूर्ण नीति के खिलाफ समूचा शिवराज मंत्रिमंडल 2 मार्च को दिल्ली में मार्च करेगा। इसमें विधायक व सांसद भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति भवन तक होने वाले "कोयला मार्च" का नेतृत्व स्वयं मुख्यमंत्री करेंगे। 2 मार्च को शाम पांच बजे संसद भवन के निकट विजय चौक से एक जुलूस के साथ वे राष्ट्रपति भवन जाएंगे और राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील से मुलाकात कर कोयले की आपूर्ति के मसले पर एक ज्ञापन देंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि उसी दिन प्रदेश चुनाव समिति दिल्ली में बैठकर कुछ सीटों पर एक बार और विचार करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर कह चुके हैं कि 5 मार्च को दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में मप्र का प्रस्ताव रखा जाएगा और 6 मार्च को मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों के नाम घोषित हो जाएंगे।

No comments: