Sunday, February 15, 2009

पवार का विरोध नहीं करेगी सपा''

समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने आज कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ही अगले चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पसंद मानती है लेकिन उनकी पार्टी इस पद के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता शरद पवार के भी खिलाफ नहीं है।सिंह ने आज सुबह पवार से मुलाकात की थी। संवाददाताओं से बातचीत में यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी पवार का इस पद के लिए समर्थन करेगी, सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री पद के लिए पवार न तो सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का विरोध करेंगे और न ही यादव इस पद के लिए पवार का विरोध करेंगे । हालांकि सपा महासचिव ने इस बात पर जोर दिया कि फिलहाल प्रधानमंत्री पद के लिए डा. मनमोहन सिंह उनकी पार्टी की पहली पसंद हैं।बाद में एनसीपी के प्रवक्ता डी पी त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट करने के लिए उनकी पार्टी के नेताओं ने समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं के साथ बैठकें की हैं।उन्होंने कहा कि एनसीपी चाहता है कि सभी धर्मनिरपेक्ष दलों और कांग्रेस को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के बैनर तले आगामी चुनाव लड़ना चाहिए। लेकिन चूंकि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर सपा के साथ गठजोड़ को इच्छुक नहीं है, इसलिए एनसीपी महाराष्ट्र में सपा के साथ तालमेल कर सकती है।पवार और सिंह ने करीब 20 मिनट तक चली इस बैठक में राज्य के लिए सीट समझौते के मुद्दों पर बातचीत की ।

No comments: