Friday, February 6, 2009

भाजपा व इनेलो के बीच सीटों के बंटवारे का मसला काफी उलझा

हरियाणा की गुड़गांव संसदीय सीट को लेकर चल रही रस्साकशी में इनेलो भाजपा पर नवाब पटौदी का दांव चलना चाहती है। इनेलो ने उन्हें तुरूप के इक्के के रूप में उतारने की योजना बनाई है, ताकि यह सीट भाजपा से झटकी जा सके। पार्टी गुड़गांव से मंसूर अली खान पटौदी या फिर उनकी बेगम शर्मिला टैगोर को उतारने की तैयारी में है।दरअसल, नवाब मंसूर अली खान पटौदी मेवात की पुरानी पटौदी रियासत के नवाब हैं। प्रख्यात क्रिकेटर रहे पटौदी और उनकी फिल्म अभिनेत्री पत्नी शर्मिला की लोकप्रियता आज भी बहुत अधिक है। उनके बेटे सैफ अली खान और उनकी बेटी सोहा अली खान भी फिल्मी सितारे हैं। यह पूरा खानदान लगातार चर्चा में रहा है। गुड़गांव संसदीय क्षेत्र में मेव मुस्लिमों की भारी संख्या को देखते हुए चौटाला ने यह चाली है।दरअसल, भाजपा व इनेलो के बीच सीटों के बंटवारे का मसला काफी उलझा हुआ है। भाजपा जहां अपने सहयोगी इनेलो को चार सीटें देकर खुद छह सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, वहीं इनेलो पांच से कम पर राजी नहीं है। उसमें भी गुड़गांव संसदीय क्षेत्र दोनों दलों के लिए काफी अहम हो गया है। इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के गुड़गांव में सघन चुनावी अभियान से इसे और भी बल मिला है।पिछले सप्ताह चौटाला ने पटौदी की एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद पटौदी हाउस में नवाब मंसूर अली खान पटौदी से लंबी गुफ्तगू की। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार चौटाला भाजपा के समक्ष गुड़गांव सीट को जीतने का फार्मूला रखेंगे। इसके तहत वहां के जातीय व सामाजिक समीकरण के साथ प्रतिद्वंद्वी दलों के उम्मीदवारों का ब्यौरा भी तैयार किया गया है। इनेलो ने सोची-समझी रणनीति के तहत यह चाल चली है, जिसे खारिज करने में भाजपा भी कई मर्तबा सोच-िवचार करेगी।गुड़गांव संसदीय क्षेत्र में मेवात जिले की सभी सीटें पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, नूंह और पटौदी को शामिल किया गया है, जो मेव मुस्लिम बहुल हैं। पूरे इलाके में पटौदी घराने की काफी प्रतिष्ठा है, जिसका लाभ नवाब पटौदी अथवा शर्मिला टैगोर को मिल सकता है। इनेलो नेता चौटाला पिछले दो दिनों से गुड़गांव में चुनाव प्रचार में लोगों से अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न चश्मे पर बटन दबाने की अपील भी कर रहे हैं। इसे लेकर भाजपा की स्थानीय इकाई में काफी नाराजगी है।

No comments: