Friday, February 13, 2009

महावीर प्रसाद की मौजूदगी पर कड़ी आपत्ति

केन्द्रीय लघु और मध्यम उद्योग मंत्री महावीर प्रसाद के उत्तर प्रदेश की अदालत द्वारा हत्या के मामले में आरोपित होने के बाद राज्यसभा में उनकी मौजूदगी को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी भाजपा सदस्यों ने आज कड़ी आपत्ति की।राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के रूद्रनारायण पाणी ने कहा कि प्रसाद हत्या के एक मामले में अदालत द्वारा आरोपित बताये जाने के बाद उनकी सदन में मौजूदगी को लेकर आपत्ति करते हुए कहा कि वह इस सदन में कैसे बैठ सकते है। इस समय पाणी का साथ उनकी पार्टी की श्रीमती माया सिंह ने दिया।इस पर सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि अभी पूर्प निर्धारित प्रश्नकाल चलने दे और इस संबंध में जो कहना और जो पूछना होगा उसे शून्यकाल में पूछा जा सकता है। इसके बाद सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही पूर्ववत: शुरू हो गई।

No comments: