Monday, February 9, 2009

चुनाव संचालन और समन्वय का दायित्व निभायेंगे

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वेंकैय्या नायडु और पार्टी महासचिव अरूण जेटली अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे । नायडु समूचे देश में चुनाव संचालन और समन्वय का दायित्व निभायेंगे और जेटली राजग के घटक दलों के बीच तालमेल और समन्वय स्थापित करेंगे ।भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन के दूसरे और अंतिम दिन अपने समापन भाषण में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि हम चाहते थे कि राज्यसभा में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता चुनाव लड़े जिसके लिये पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह गाजियाबाद से, डा. मुरली मनोहर जोशी बनारस से, यशवंत सिन्हा हजारीबाग से, मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर से और सुषमा स्वराज मध्यप्रदेश में किसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेगी । उन्होंने कहा कि नायडू और जेटली को मनाने की काफी कोशिश की गई लेकिन विचार-िवमर्श के बाद नायडू को दक्षिणी राज्यों के साथ आंध्र प्रदेश का विशेष दायित्व सौंपा गया है जहां से भाजपा को ज्यादा सीटें दिलाने हेतु वे सक्रिय होंगे ।आडवाणी ने कहा कि जेटली दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और चंडीगढ़ के चुनाव प्रभारी की जिम्मेवारी निभायेंगे । उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान कार्य का विकेन्द्रीकरण किया गया है और इसमें विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अपने-अपने राज्यों के अतिरिक्त कुछ और राज्यों में पार्टी को ज्यादा लोकसभा सीटें दिलाने की भरकस कोशिश करेंगें ।राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान धनराशि का हिसाब और निगरानी रखने के उद्देश्य से वित्त समिति का गठन किया है जिसमें मुंबई के युवा उद्योगपति पियूष गोयल, नायडु, जेटली और कोषाध्यक्ष रामदास अग्रवाल को मनोनित किया गया है ।

No comments: