Wednesday, February 25, 2009

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर-पायलट

युवाओं की ताकत को कांग्रेस और राहुल गांधी ने पहचाना है और अब देश की सभी राजनीतिक पार्टियां इसका अनुसरण कर रही हैं। युवक कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया एक कामयाब अभियान है और देशभर के नौजवानों के लिए राजनीति की अग्रिम पंक्ति में आने का सुनहरा मौका है। युवा सांसद सचिन पायलट ने बुधवार को गुजरात के सूरत महानगर में सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में यह विचार व्यक्त किए।युवक कांग्रेस के चुनाव के सिलसिले में सूरत आए दौसा से सांसद पायलट ने कहा, पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव प्रक्रिया सफल रही और अब गुजरात के युवा उत्साह से इसे कामयाब बनाने में जुटे हुए हैं। कांग्रेस ने शुरू से ही युवाओं को आगे लाने का काम किया है और इसी कारण 125 साल पुरानी पार्टी आज भी युवा है। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के गुजरात दौरों से मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी बौखलाए हुए हैं और अब तरह-तरह के बयान दे रहे हैं। पायलट ने कहा, मुख्यमंत्री की प्राथमिकता जनता की सहुलियत का ध्यान रखना होती है। हीरा उद्योग में 70 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या की और विकास की बात करने वाले मोदी शांत रहे। केन्द्र द्वारा विकास के लिए मिलने वाले कोष को मोदी अपने प्रचार में खर्च कर रहे हैं। जेएनएनयूआरएम योजना में केन्द्र ने गुजरात को हजारों करोड रूपए दिए, लेकिन उसका सदुपयोग नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री इन दिनों अपने चन्द व्यवसायी मित्रों के साथ प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस का हाथ आज भी आम आदमी के साथ है। देश के करोडों नौजवानों की सोच हमारे साथ है। लोकसभा चुनाव में हम अपने एजेन्डे में धर्मनिरपेक्ष सरकार, युवा और अनुभव को जगह देंगे। कांगे्रस ने अपने पांच साल के शासन में चार करोड किसानों को राहत देते हुए 71 हजार करोड का ऋण माफ किया।

No comments: