Monday, February 16, 2009

हाथ'' का नाम लेने पर विपक्ष को ऐतराज

लोकसभा में आज विपक्ष ने वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के वर्ष 2009-10 के लिए अंतरिम बजट पेश करने के दौरान अन्त में यह कहने का विरोध किया विगत वर्षों में आम आदमी सरकार की विकास प्रक्रिया का केन्द्र बिन्दू बन गया है और उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि समय आने पर लोग उस ``हाथ'' की पहचान कर लेंगे जिसकी वजह से विकास संभव हुआ है।एक घंटा दस मिनट तक चले मुखर्जी के भाषण के दौरान सदन में आमतौर पर शांति रही पर अन्त में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के अनेक सदस्य उपरोक्त वाक्य सुनते ही अपने स्थानों पर खड़े होकर विरोध करने लगे।कांग्रेस का चुनाव चिन्ह ``हाथ'' है और मुखर्जी के यह कहने पर कि लोग समय आने पर उस हाथ की पहचान कर लेंगे जिसकी वजह से विकास संभव हुआ है सत्तापक्ष के सदस्यों ने मुस्कराते हुए मेजे थपथपाई पर विपक्षी सदस्यों ने विरोध दर्ज कराया।विपक्षी सदस्यों से शान्त रहने की अपील करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चाटर्जी ने कहा, जनता तय करेगी । उनका आशय आगामी लोकसभा चुनाव से था।

No comments: