Friday, February 6, 2009

प्रकाश झा लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर बिहार के बेतिया से लडेंगे अगला लोकसभा चुनाव

फिल्म निर्माता निर्देशक प्रकाश झा लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर बिहार के बेतिया से अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान से इस संबंध में प्रकाश झा पहले ही तीन-चार बार विचार-िवमर्श कर चुके हैं। पार्टी उन्हें बेतिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने पर सैद्धांतिक से राजी है।सूत्रों का कहना है कि झा और पासवान के बीच बीती रात टेलीफोन पर बातचीत हुई, जिसमें झा ने कथित रूप से कहा कि वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा कि हमने झा को बेतिया से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है लेकिन औपचारिक रूप से इस बात की घोषणा यह तय करने के बाद की जाएगी कि हमें अकेले या संप्रग घटक के रूप में चुनाव लड़ना है।फिल्म निर्माता निर्देशक प्रकाश झा बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के बरहारवा गांव के रहने वाले हैं जिसका मुख्यालय बेतिया है। झा ने अंतिम लोकसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बेतिया से ही लड़ा था। तब भाजपा और राजद में सीधा मुकाबला होने के कारण झा को करारी हार का सामना करना पड़ा था और उनकी जमानत तक जब्त हो गई थी। सूत्रों का कहना है कि बेतिया से मौजूदा सांसद रघुनाथ झा इस बार बगहा से चुनाव लड़ना चाहते हैं। बगहा पहले आरक्षित सीट थी जो परिसीमन के बाद सामान्य श्रेणी में आ गई है।

1 comment:

Mishra Pankaj said...

उनकी कोइ फ़िल्म का नाम भि लिखते तो अच्छा था
अछ्छी खबर दि आपने