Tuesday, February 10, 2009

संप्रग से नहीं होगा समर्थन वापस''

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार की ज्ञात स्त्रोतों से हुई आय से अधिक संपत्ति के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की जा रही जांच के मद्देनजर वह केंद्र में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार से समर्थन वापस नहीं लेगी।सपा प्रवक्ता अमर सिंह ने आज कांग्रेस पर अपने कल के आक्रामक तेवर में कुछ नरमी लाते हुए कहा कि सपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोई चुनौती नहीं दी और वह उच्चतम न्यायालय में सपा सुप्रीमो के खिलाफचल रहे मामले को आधार बनाकर संप्रग सरकार से हाथ नहीं खींचेगी।उन्होंने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि सीबीआई ने जो आरोप पत्र दाखिल किया है उसमें कई गलतियां हैं। सिंह ने कहा कि वह सीबीआई पर विश्वास नहीं करते। लेकिन इसके बावजूद भी सपा केंद्र सरकार से समर्थन वापस नहीं लेगी।

No comments: