उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को यहां कहा कि समाजवादी पार्टी तथा कुछ अन्य विरोधी दलों ने विधानसभा चुनाव से पूर्व सोची समझी राजनीति के तहत अपने आपराधिक तत्वों को बसपा में शामिल कराया और अब पार्टी ने सभी आपराधिक चरित्र वाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने का अभियान शुरू कर दिया है जिसके तहत अब तक लगभग 500 लोगों को पार्टी से बाहर निकाला जा चुका है।मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि गत विधानसभा चुनाव में उन्होंने प्रदेश की चाकचोबंद सुरक्षा और अपराध मुक्त प्रदेश का वादा किया था और सरकार बनते ही आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई थी, इसके बाद समाजवादी पार्टी तथा कुछ अन्य दलों ने षडयंत्र के तहत अपने आपराधिक तत्वों को हमारे यहां शामिल होने के लिए भेजना शुरू कर दिया।मायावती ने कहा कि जब उन्हें अपने विश्वस्त सूत्रों से इस षडयंत्र की जानकारी लगी तो उन्होंने गत 17 अप्रैल को अपनी पार्टी की कोर इकाई को तत्काल सख्त निर्देश देकर 29 अप्रैल तक प्रदेश के सभी जिलों में बसपा में शामिल आपराधिक तत्वों को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के निर्देश दे दिए थे।उन्होंने बताया कि आपराधिक तत्वों को पार्टी से निकाले जाने के लिए चलाए गए इस विशेष अभियान में अब तक लगभग 500 आपराधिक इतिहास वाले लोगों को पार्टी से निकाला जा चुका है और जिला इकाइयों को पुन: निर्देश दिए गए है कि 13 मई से पहले शेष अगर बचे हो तो उन आपराधिक तत्वों की सूची बनाकर इन्हें भी पार्टी से तुरन्त निकाल दिया जाए।यह पूछे जाने पर कि अब तब निकाले गए 500 आपराधिक छवि के लोगों में क्या विधायक और सांसद भी शामिल है, मायावती ने कहा कि अभी निकाले गए आपराधिक छवि के लोगों की सूची की छंटनी नहीं की गई है। इस सूची में विधायक और सांसद भी हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment