दिल्ली सरकार के कैबिनेट ने अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी तो दिल्ली के वि धायकों का हर महीने का वेतन और भत्ता तीन गुना बढ़कर एक लाख रुपये से भी ज्यादा हो जाएगा। इतना ही नहीं पर्सनल स्टाफ भी मिलेगा और जब वे देश भ्रमण पर जाएंगे तो परिवार के साथ अपना असिस्टेंट भी ले जा सकेंगे। विधायकों को मेट्रो ट्रेन के लिए भी पास की सुविधा दी जा रही है। इस बढ़ोतरी के बाद विधायकों का वेतन सांसदों से भी ज्यादा हो जाएगा। दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (लॉ, जस्टिस व विधायकी मामले) एम. एल. मेहता ने इस बाबत एक लंबा चौड़ा सीक्रेट नोट तैयार किया है, जिसमें विधायकों के वेतन-भत्ते के अलावा और सहूलियतों को इफरात में बढ़ाया गया है। चूंकि यह सरकारी नोट है, इसलिए उम्मीद की जा रही है दिल्ली सरकार की आगामी कैबिनेट की किसी भी बैठक में इसे मंजूरी मिल ही जाएगी। प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने एक सरकारी कमिटी का हवाला देते हुए कहा है कि दिल्ली के विधायक अलग-अलग बैठकों और अपने क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें कोई काम-धंधा करने का समय नहीं मिलता, ऐसे में गुजर बसर करने के लिए उनके वेतन, विभिन्न भत्तों व सुविधाओं में बढ़ोतरी कर दी जाए। नोट में कहा गया है कि उनका वेतन प्रतिमाह 6000 से बढ़ाकर 10,000 और विधानसभा सत्र के दौरान दैनिक भत्ता 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया जाए। इ तना ही नहीं विधानसभा क्षेत्र का भत्ता भी प्रतिमाह 8,000 से बढ़ाकर 25,000 और वाहन भत्ता 4000 प्रतिमाह से बढ़ाकर 300 लीटर पेट्रोल प्रतिमाह कर दिया जाए। विधायकों को अभी तक यात्रा सुविधा के नाम पर साल में एक बार देश भ्रमण के लिए अपने परिवार समेत 35 हजार रुपये का खर्च दिया जाता है। अब इसमें जबर्दस्त बढ़ोतरी की जा रही है। अब भविष्य में विधायकों को एक साल में देश भ्रमण के लिए हवाई, रेल या सड़क मार्ग का तो पूरा भत्ता मिलेगा ही साथ ही इस यात्रा में वे अपने परिवार के साथ एक पर्सनल असिस्टेंट भी ले जा सकेंगे। साथ ही उन्हें दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए हर माह एक हजार रुपये भी दिए जाएंगे। बिजली और पानी के इस्तेमाल में भी अब उन्हें खासी सुविधा रहेगी क्योंकि इस मद में प्रतिमाह खर्च 2000 रुपये से बढ़ाकर 1000 यूनिट बिजली किया जा रहा है, साथ ही 5000 लीटर पानी हर माह मुफ्त मिलेगा । सरकारी नोट में मुख्यमंत्री व मंत्रियों के वेतन भत्ते आदि में भी अलग से बढ़ोतरी की जा रही है। सांसदों का प्रतिमाह मानेदय करीब 42 हजार है जबकि अभी तक विधायकों को वेतन व भत्ते के रूप में करीब 32 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री व मंत्रियों के लिए यह रकम करीब 45 हजार रुपये है। इस बढ़ोतरी से अब विधायकों का वेतन सांसदों से भी ज्यादा हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment