Tuesday, April 13, 2010

महिला आरक्षण पर मुंडे की मांग खारिज

महिला आरक्षण विधेयक पर वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे के विचारों को सिरे से खारिज करते हुए भाजपा ने आज कहा कि पार्टी विधेयक पर अपने पूर्व के रूख पर कायम है और लोकसभा इसे अपना समर्थन देगी।भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से कहा, महिला आरक्षण विधेयक पर पार्टी का आधिकारिक रूख स्पष्ट है। विधेयक को राज्यसभा में जिस रूप में पास किया गया है, उस रूप में हम लोकसभा में इसका समर्थन करने को तत्पर है। इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि मुंडे ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वह इस विषय पर पार्टी के रूख के साथ है। यह पूछे जाने पर कि क्या इस विषय पर मीडिया में अपनी बात रखने पर मुंडे के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा सकती है, भाजपा प्रवक्ता ने कहा, इस विषय पर किसी तरह के अनुशासन का उल्लंघन नहीं हुआ है और यह बात यहीं समाप्त हो जाती है।

No comments: