बीजेपी ने बेंगलुरु नगर निगम के चुनाव में पहली बार कब्जा जमाया है। साउथ में बीजेपी की पहली स
रकार बनने के करीब दो साल बाद यह कामयाबी मिली है। वृहत बेंगलुरु महानगर पालिका की 198 सीटों में 192 के जो नतीजे सामने आए हैं, उनमें बीजेपी को 110 सीटें मिली हैं। कांग्रेस को 68 और देवेगौड़ा की जेडी (एस) को 14 सीटें मिली हैं। जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री बी. एस. येदयुरप्पा ने शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने के लिए अगले तीन साल में 22,500 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया। पिछले साल के आखिर में येदयुरप्पा के खिलाफ कुछ विधायकों ने बगावत कर दी थी। कांग्रेस ने हार के लिए कम वोटिंग की वजह बताई है। चुनाव में 44 पर्सेंट लोगों ने वोट डाले थे।
रकार बनने के करीब दो साल बाद यह कामयाबी मिली है। वृहत बेंगलुरु महानगर पालिका की 198 सीटों में 192 के जो नतीजे सामने आए हैं, उनमें बीजेपी को 110 सीटें मिली हैं। कांग्रेस को 68 और देवेगौड़ा की जेडी (एस) को 14 सीटें मिली हैं। जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री बी. एस. येदयुरप्पा ने शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने के लिए अगले तीन साल में 22,500 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया। पिछले साल के आखिर में येदयुरप्पा के खिलाफ कुछ विधायकों ने बगावत कर दी थी। कांग्रेस ने हार के लिए कम वोटिंग की वजह बताई है। चुनाव में 44 पर्सेंट लोगों ने वोट डाले थे।
No comments:
Post a Comment