Monday, April 5, 2010

कोटे के भीतर कोटा कतई मंजूर नहीं: बीजेपी

बीजेपी ने महिला आरक्षण विधेयक में के भीतर कोटा को पूरी तरह अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि वह
ऐसे किसी प्रस्ताव को समर्थन देने के लिए तैयार है जिसमें महिलाओं को 33 प्रतिशत टिकट देने का दायित्व राजनीति दलों पर डाला जाए। लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के संबंधी विधेयक पर आम सहमति बनाने के लिए सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक के बाद विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा, 'बीजेपी विधेयक पर आम राय बनाने के पक्ष में है लेकिन इसके लिए वह कोटा के भीतर कोटा के पूर्णत: खिलाफ है।' उन्होंने कहा, हालांकि पार्टी पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एम. एस. गिल के उस प्रस्ताव का समर्थन करने के तैयार है जिसमें यह राजनीति दलों पर निर्भर होगा कि वे कम से कम 33 प्रतिशत टिकट महिलाओं का दें। भाजपा प्रवक्ता राम नाथ कोविंद ने कहा कि पार्टी महिला आरक्षण विधेयक को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार के आम सहमति बनाने के प्रयासों का समर्थन करती है लेकिन हम सदन में मार्शल के इस्तेमाल के खिलाफ हैं। कुछ दलों की ओर से विधेयक में कोटे के अंदर कोटा दिए जाने की मांग पर पार्टी के रुख के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा अभी तक सरकार की ओर से विधेयक में अल्पसंख्यकों और दलितों के लिए कोटा निर्धारित किए जाने के बारे में कोई प्रस्ताव नहीं आया है। इस विषय पर सामने आने पर विचार किया जाए।


No comments: