Wednesday, April 14, 2010

राहुल आंबेडकर को माला नहीं पहना सकते

बीएसपी सुप्रीमो मायावती को उनके गढ़ उत्तर प्रदेश में चुनौती देने की कांग्रेस की राह उतनी
आसान नहीं है। राहुल गांधी के रास्ते में मुश्किल खड़ी करते हुए मायावती ने बुधवार को राहुल को बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति पर माला पहनाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। प्रशासन ने यहां सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कांग्रेस के कार्यक्रम और बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति को माला पहनाने की इजाजत नहीं दी। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर यहां दो अलग-अलग मैदानों पर बीएसपी और कांग्रेस के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। बीएसपी जिस मैदान में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कार्यक्रम आयोजित कर रही है वहां बाबा साहेब की प्रतिमा है, लेकिन एक दूसरे मैदान पर कांग्रेस ने भी 10 बजे से 2 बजे तक एक कार्यक्रम का आयोजन किया है।
कांग्रेस ने उसी मैदान में बाबा साहब की प्रतिमा पर माला पहनाने की इजाजत मांगी थी, जहां बुधवार को बीएसपी का कार्यक्रम है, लिहाजा प्रशासन ने कांग्रेस को इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया और कहा कि बीएसपी के कार्यक्रम के बाद कांग्रेस को माल्यार्पण की इजाजत दी जा सकती है। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रमोद तिवारी का आरोप है कि इस कार्यक्रम के संयोजक एवं फैजाबाद के सांसद निर्मल खत्री द्वारा अनुमति मांगे जाने के बावजूद प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। वहीं आंबेडकर नगर के डीएम कुंवर विक्रम सिंह ने कहा कि उन्होंने कार्यक्रम के लिए अनुमति देने से मना नहीं किया लेकिन सुरक्षा कारणों से जब तक बीएसपी का कार्यक्रम चलेगा, तब तक दूसरे कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती।

No comments: