Thursday, April 22, 2010

राज्यमंत्री ने निर्वाचन क्षैत्र का लिया जायजा

खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने कहा कि सरकार ने भीषण गर्मी के दौर में रोजगार, पानी और मवेशी के लिए चारे की पुख्ता व्यवस्था की है तथा अकाल के कारण एक भी पशुधन को मरने नहीं दिया जायेगा ।गरासिया ने गुरूवार को बडग़ांव पंचायत समिति क्षेत्र के बडग़ांव, थूर, लोयरा, रामा, ईसवाल एवं कविता ग्राम पंचायतों के डेढ दर्जन गांवों का दौरा कर अकाल के कारण पेयजल की व्यवस्था तथा रोजगार संबंधी व्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने कहा कि शताब्दी के इस भीषण अकाल से जलस्रोतों एवं कुंओं का जलस्तर नीचे जा रहा है जिससे अनेक हैण्डपंप, ट्यूबवैल और कुएंसूख गये हंै ऐसी स्थिति में तत्काल पेयजल व्यवस्था का समाधान टैंकरों से जलापूर्ति कर की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रशासन को अधिक से अधिक टैंकरों की स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दे दिये है तथा वे स्वयं जगह-जगह जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र की ग्राम पंचायत स्तर पर हैण्डपंप मिस्त्री को साधन सुविधाएं उपलब्ध करवाकर तत्काल हैण्डपंप दुरूस्त करवाये जायें ताकि आम जनता को राहत मिल सके। इस दौरान गरासिया ने बडग़ांव में जनसमस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिये। उन्होंने राउमावि का निरीक्षण कर चारदीवारी एवं मरम्मत कार्य शीघ्र करवाने के यूआईटी को निर्देश दिये। उन्होंने श्मशान भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिये तहसीलदार गिर्वा को निर्देश दिये। राज्यमंत्री गरासिया के साथ बडग़ांव प्रधान जमनालाल मोड, उप प्रधान मीरा पालीवाल, पूर्व उप सरपंच भुवनेश व्यास हेमन्त श्रीमाली, उप सरपंच नरेन्द्र शर्मा, वार्ड पंच गोपाल बम्ब, देवीलाल सुथार, भरत सालवी, संजय शर्मा, रूपा देवी सुथार एवं पुष्पा सुथार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments: