झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के अध्यक्ष और झारखण्ड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सरेन ने कहा है कि उनकी पार्टी बीजेपी की नेतृत्व में सरकार बनने की स्थिति में उसे समर्थन देने को तैयार है। हेमंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'बीजेपी को नई सरकार के गठन की प्रक्रिया की शुरुआत करनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'जेएमएम चाहती है कि राज्य में जारी राजनीतिक संकट जल्द से जल्द खत्म हो। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी के विधायकों ने बीजेपी से झारखंड में नई
सरकार बनाने की गुजारिश की है। अगर बीजेपी सरकार बनाने का मन बनाती है, तो सीएम शिबू सोरेन इस्तीफा देने के लिए तैयार है। ऐसी सूरत में हम बीजेपी को समर्थने देने के लिए तैयार हैं।' हालांकि हेमंत सोरेन ने बीजेपी से आग्रह किया कि वह किसी आदिवासी के नेतृत्व में ही सरकार का गठन करे। सोरेन के इस प्रस्ताव पर बीजेपी ने अभी कुछ नहीं कहा है, पर सूत्रों का कहना है कि पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में इस मामले पर विचार-विमर्श के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
सरकार बनाने की गुजारिश की है। अगर बीजेपी सरकार बनाने का मन बनाती है, तो सीएम शिबू सोरेन इस्तीफा देने के लिए तैयार है। ऐसी सूरत में हम बीजेपी को समर्थने देने के लिए तैयार हैं।' हालांकि हेमंत सोरेन ने बीजेपी से आग्रह किया कि वह किसी आदिवासी के नेतृत्व में ही सरकार का गठन करे। सोरेन के इस प्रस्ताव पर बीजेपी ने अभी कुछ नहीं कहा है, पर सूत्रों का कहना है कि पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में इस मामले पर विचार-विमर्श के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment