Tuesday, March 30, 2010

कांग्रेस बॉलिवुड ऐक्टर अमिताभ बच्चन और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बख्शने के मूड

बॉलिवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता अमर सिंह फिर एक साथ एक मंच
पर दिखे। इस तरह दोनों ने अपने बीच खटास पैदा होने की अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की। हाल ही में अमर सिंह जया बच्चन को मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी में रहने पर नाखुशी जताई थी। यह भी कहा था कि जया को मुलायम की पार्टी छोड़कर मेरे साथ आ जाना चाहिए। गुजरात का ब्रैंड ऐंबैसडर बनने से उठे विवाद पर बिग बी का बचाव करते हुए अमर सिंह ने कहा कि अमिताभ यह कैसे बता सकते हैं कि गुजरात दंगों का दोषी कौन है। 2002 के दंगों के बारे में फैसला सुप्रीम कोर्ट को करना है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने सोमवार को अमिताभ की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह बताएं कि गुजरात दंगों का दोषी कौन है। अमर सिंह ने अमिताभ की सेक्युलर इमेज पर संदेह करने वालों को भी आड़े हाथ लिया।
बिग बी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए अमर सिंह ने कहा कि अमिताभ की धर्मनिरपेक्षता संदेह से परे है क्योंकि वह अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। अमिताभ एक ऐक्टर हैं, एक ग्लोबल आइकन हैं, वह देशों और राष्ट्रों की भौगोलिक और सांस्कृतिक सीमाओं से ऊपर उठ गए हैं। वह महाराष्ट्र, बंगाल, यूपी और यहां तक कि मिस्त्र समेत पूरी दुनिया के हैं। वह अपनी आलोचनाओं से नहीं डरते और पूरी शालीनता के साथ जवाब देते हैं। वह एकला चलो रे.. में विश्वास रखते हैं। पुणे के एक इंस्टिट्यूट में एक स्टूडियो का उद्घाटन करने आए अमिताभ से जब स्टूडेंट्स ने पूछा कि वह अपनी आलोचनाओं को किस तरह देखते हैं, तो बिग बी का कहना था कि जिंदगी के लिए आलोचना जरूरी है। हम गलतियों से सीखते हैं। मैं आलोचनाओं को अच्छी भावनाओं से लेता हूं और उनसे सीखने का प्रयास करता हूं।

No comments: