Friday, March 26, 2010

राहुल गांधी के लिए मधुमक्खियां हटाईं

मायावती की रैली में मधु मक्खियों की 'घुसपैठ' के बाद अब यह मामला बड़े ने
ताओं की मीटिंग में सिक्युरिटी के साथ जुड़ गया लगता है। शुरुआत राहुल गांधी से हो गई है। सुलतानपुर में शुक्रवार को राहुल की मीटिंग से पहले मधुमक्खियों, ततैयों और भिरड़ आदि के छत्तों का सफाया करा दिया बताते हैं। 15 मार्च को लखनऊ में यूपी की सीएम मायावती की रैली में मधुमक्खियों के झुंड के झुंड आ गए थे। बीएसपी की तरफ से इसे विरोधियों की साजिश करार दिया गया था। यह भी कहा गया था कि यह तो मायावती मधुमक्खियों की भिनभिनाहट के बावजूद विचलित नहीं हुईं, वरना वहां भगदड़ मच जाती। मधुमक्खियों की घुसपैठ के इस मामले की जांच यूपी के डीआईजी रैंक के एक अफसर कर रहे हैं और अभी तक जांच में साजिश जैसी बात सामने नहीं आई है।
बहरहाल, खबरें हैं कि मायावती की उस रैली से सबक लिया जा रहा है। प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिजन की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी)ने राहुल गांधी के आज के सुलतानपुर दौरे से पहले बाकी चीजों पर ध्यान देने के अलावा मधुमक्खी आदि के छत्तों को हटवाने की हर संभव कोशिश कराई है। नई दिल्ली में एसपीजी के एक अफसर ने पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षा के लिहाज से सभी चीजों पर ध्यान दिया जाता है। वहां यदि छत्ते हैं, तो उन्हें हटवाने की हर संभव कोशिश होनी चाहिए। राहुल गांधी यूपी में अमेठी से सांसद हैं। अमेठी लोकसभा क्षेत्र, सुलतानपुर जिले का एक हिस्सा है। राहुल सुलतानपुर पहुंच चुके हैं। वहां उन्हें आज डेवलपमेंट ऑफिसर के दफ्तर में मीटिंग अटैंड करनी है। उनके इलाके में चल रहे विकास कार्यों की भी इस मीटिंग में समीक्षा की जानी है। उनकी सुरक्षा के लिए अडवांस में गई एसपीजी टीम ने उस डेवलपमेंट अफसर के दफ्तर की बाहरी दीवारों और पेड़ों पर कई छत्ते देखे थे, जिन्हें तुड़वा दिया गया। इसके बाद आग और धुएं का इंतजाम भी कराया गया, ताकि मक्खियां आदि फिर से न आएं।

No comments: