कहने वाले चाहे कहते रहें, मगर बीएसपी का कहना है कि हमारी नेता मायावती 'जीती-जागती देवी
' हैं और हम अपनी पार्टी सुप्रीमो को सोने और चांदी से तौलते रहेंगे। प्रदेश बीएसपी अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने यहां पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों के सम्मेलन में कहा कि पार्टी उन्हें नोटों की माला से सम्मानित करती रहेगी। इस प्रकरण में माया पर निशाना साधने वाले विपक्षी दलों पर पलटवार करते हुए मौर्य ने कहा कि जब देश के मंदिरों में करोड़ों रुपयों का चढ़ावा चढ़ाया जाता है, तो उस समय कोई जवाब तलब नहीं करता। जब मंदिरों में बेहिसाब पैसे दान किए जाते हैं तो हमारी पार्टी अपनी जीवित देवी को चढ़ाए गए पैसों का हिसाब क्यों दे? उन्होंने कहा कि बीएसपी कार्यकर्ता अपनी आय से पैसे इकट्ठा करते हैं और उसे अपनी देवी पर चढ़ाते हैं, तो मीडिया और राजनीति में बैठे मनुवादियों को यह नागवार गुजरता है। चूंकि यूपी में विपक्षी पार्टियां कमजोर हो गई हैं, इसलिए ये लोग एक दलित की बेटी को माला पहनते देखना नहीं पचा सकते।
' हैं और हम अपनी पार्टी सुप्रीमो को सोने और चांदी से तौलते रहेंगे। प्रदेश बीएसपी अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने यहां पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों के सम्मेलन में कहा कि पार्टी उन्हें नोटों की माला से सम्मानित करती रहेगी। इस प्रकरण में माया पर निशाना साधने वाले विपक्षी दलों पर पलटवार करते हुए मौर्य ने कहा कि जब देश के मंदिरों में करोड़ों रुपयों का चढ़ावा चढ़ाया जाता है, तो उस समय कोई जवाब तलब नहीं करता। जब मंदिरों में बेहिसाब पैसे दान किए जाते हैं तो हमारी पार्टी अपनी जीवित देवी को चढ़ाए गए पैसों का हिसाब क्यों दे? उन्होंने कहा कि बीएसपी कार्यकर्ता अपनी आय से पैसे इकट्ठा करते हैं और उसे अपनी देवी पर चढ़ाते हैं, तो मीडिया और राजनीति में बैठे मनुवादियों को यह नागवार गुजरता है। चूंकि यूपी में विपक्षी पार्टियां कमजोर हो गई हैं, इसलिए ये लोग एक दलित की बेटी को माला पहनते देखना नहीं पचा सकते।
No comments:
Post a Comment