भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा अपनी नयी टीम की घोषणा करने के तीन दिन बाद भी पार्टी में असंतोष के स्वर गूंज रहे हैं। जाने माने फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी पी ठाकुर ने भी आज नयी कार्यकारिणी को 'असंतुलित' बताया है।डा. ठाकुर ने कहा कि प्रतिभावान कार्यकर्ताओं को नयी कार्यकारिणी में स्थान दिया जाना चाहिये था और इसका अभाव नयी टीम में दिखायी दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत में बिहार में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बिहार को समूचित प्रतिनिधित्व दिये जाने की अपेक्षा थी । उल्लेखनीय है कि कल पटना साहिब से पार्टी सांसद सिन्हा ने नयी कार्यकारिणी को 'नयी बोतल में पुरानी शराब' करार देतु हुए कहा है कि नयी टीम में पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा को कोई अहमियत नहीं दी गई है ।दूसरी ओर बिहार के ही सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी नयी कार्यकारिणी पर नाराज है और बताया जा रहा है कि उन्होंने पार्टी प्रवक्ता बनने से इन्कार कर दिया है और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज द्वारा आज यहां आयोजित नये प्रवक्ताओं की बैठक में हुसैन 'अस्वस्थ' होने के कारण शामिल नहीं हुए तो दूसरे प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली से बाहर चले जाने से शामिल नहीं हुए थे।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचन्द्र खंडूरी ने नयी कार्यकारिणी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और कहा कि वह इस संबंध में गडकरी से बातचीत करेंगे।प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने यहां नियमित प्रेस ब्रीङ्क्षफग में कहा है कि गडकरी ने सभी नेताओं को निर्देश दिये हैं कि नयी टीम को लेकर किसी को जो कुछ कहना है, वह सीधे उनसे बात कर सकते है लेकिन सीधे मीडिया में नहीं जाना चाहिये।
No comments:
Post a Comment