उत्तर प्रदेश में एक और मधुमिता कांड दोहराए जाने का प्रयास किया गया है। महाराजगंज सदर क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक श्रीपति आजाद के खिलाफ कथित तौर पर एक महिला को जलाकर मारने की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि, विधायक जी मुकदमा दायर होने के बाद से ही गायब हैं। माना जा रहा है कि वो नेपाल भाग गए हैं। महाराजगंज जिला नेपाल की सीमा से सटा हुआ है। महाराजगंज कोतवाली (शहर) के प्रभारी सुरेश चौहान ने बताया कि श्रीपति आजाद पर आरोप है कि उन्होंने मंगलवार रात अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव रामपुर बुजुर्ग में एक विधवा को उसके ही घर में मिट्टी का तेल छिडकर जलाकर मारने का प्रयास किया। गंभीर रूप से झुलसी विधवा महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। चौहान ने कहा कि पीडिता के बेटे की शिकायत पर मंगलवार देर रात विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल विधायक का पता नहीं चल पा रहा है।उल्लेखनीय है कि यूपी के बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी और उभरती हुई कवि मधुमिता शुक्ला के बीच भी काफी नजदीकियां थी पर बाद में उसकी हत्या हो गई। मधुमिता के परिजनों ने अमरमणि पर हत्या करने का आरोप लगाया था। इस मामले में वो फिलहाल जेल में हैं।
No comments:
Post a Comment