लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से नाता तोडकर कांग्रेस का दामन थामने वाले लालू यादव के साले साधु यादव को महिला आरक्षण बिल का विरोध महंगा पडा है। कांग्रेस ने साधु यादव को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने साधु यादव को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि साधु यादव ने महिला आरक्षण बिल का विरोध करते हुए कहा था कि यदि यह बिल पास होता है तो वो अपने साथियों से साथ कांग्रेस से नाता तोड लेंगे। कांग्रेस ने साधु यादव के इस बयान को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया है।
No comments:
Post a Comment